ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़े दो झपटमार, सत्संग में जाकर चुराते थे सोने के आभूषण - कालका जी मंदिर

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बुधवार को Kalka Ji temple के पास से दो झपटमार पकड़े हैं. दोनों पर 200 से ज्यादा वारदात करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी सत्संग, धार्मिक आयोजन और भीड़-भाड़ वाले बाजार में घूमते थे और लोगों के सोने के आभूषण चुरा लेते या झपटते थे.

Delhi Crime Branch caught two snatchers from near Kalka Ji temple
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़े दो झपटमार
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 9:24 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 200 से ज्यादा Chain Snatching की ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को धर दबोचा है. इनकी पहचान रवि (34 साल) और मुरली (35 साल) के रूप में हुई है. आरोपियों की निशानदेही पर 5 गोल्ड की चेन बरामद हुई है. रवि पर पहले से दो मामले दर्ज हैं, जबकि मुरली के खिलाफ एक केस है. दोनों मिलकर दिल्ली और आसपास के राज्यों में वारदातों को अंजाम देते थे.

Delhi Crime Branch के मुताबिक, 21 जुलाई को कालकाजी इलाके में दोनों स्नैचर्स के आने की जानकारी मिली. टीम ने Kalka Ji temple के करीब स्थित बस स्टॉप से दोनों को धर दबोचा. इनसे 5 गोल्ड चेन बरामद हुईं, जो कालकाजी इलाके से उड़ाई थीं.

दोनों ही अनपढ़ हैं और लंबे समय से इस धंधे से जुड़े हैं. छानबीन में पता चला है कि रवि इंटरनेट के जरिए आने वाले त्योहार के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सूचना जुटाता था. इनका टारगेट सत्संग, धार्मिक आयोजन और भीड़-भाड़ वाले बाजार रहते थे. वहां आम आदमी की तरह घूमते और लोगों के सोने के आभूषण चुरा लेते या झपटते थे.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में धंधा हुआ मंदा तो शुरू की ड्रग पेडलिंग, 2 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार

दोनों, वारदात करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में भी जाते थे. आरोपियों ने कबूल किया वह अब तक देश के अलग-अलग इलाकों में 200 से ज्यादा गोल्ड चेन झपटने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया 6 साल से फरार डकैत

ये भी पढ़ें-दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने ताजीम गैंग के दो बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 200 से ज्यादा Chain Snatching की ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को धर दबोचा है. इनकी पहचान रवि (34 साल) और मुरली (35 साल) के रूप में हुई है. आरोपियों की निशानदेही पर 5 गोल्ड की चेन बरामद हुई है. रवि पर पहले से दो मामले दर्ज हैं, जबकि मुरली के खिलाफ एक केस है. दोनों मिलकर दिल्ली और आसपास के राज्यों में वारदातों को अंजाम देते थे.

Delhi Crime Branch के मुताबिक, 21 जुलाई को कालकाजी इलाके में दोनों स्नैचर्स के आने की जानकारी मिली. टीम ने Kalka Ji temple के करीब स्थित बस स्टॉप से दोनों को धर दबोचा. इनसे 5 गोल्ड चेन बरामद हुईं, जो कालकाजी इलाके से उड़ाई थीं.

दोनों ही अनपढ़ हैं और लंबे समय से इस धंधे से जुड़े हैं. छानबीन में पता चला है कि रवि इंटरनेट के जरिए आने वाले त्योहार के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सूचना जुटाता था. इनका टारगेट सत्संग, धार्मिक आयोजन और भीड़-भाड़ वाले बाजार रहते थे. वहां आम आदमी की तरह घूमते और लोगों के सोने के आभूषण चुरा लेते या झपटते थे.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में धंधा हुआ मंदा तो शुरू की ड्रग पेडलिंग, 2 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार

दोनों, वारदात करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में भी जाते थे. आरोपियों ने कबूल किया वह अब तक देश के अलग-अलग इलाकों में 200 से ज्यादा गोल्ड चेन झपटने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया 6 साल से फरार डकैत

ये भी पढ़ें-दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने ताजीम गैंग के दो बदमाश को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.