नई दिल्ली: बाराखंभा पुलिस ने दो ऐसे ऑटोलिफ्टरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिये चोरी गयी स्कूटी के रेजिस्ट्रेशन नम्बर के डिजिट में उलटफेर कर रखा था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के महेश और बदरपुर के रमण कामत के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी गयी स्कूटी बरामद की गई है.
डीसीपी नई दिल्ली दीपक यादव के अनुसार 20 नवंबर को दोपहर के वक़्त जब बाराखंभा पुलिस के कॉन्स्टेबल दुष्यंत और कॉन्स्टेबल विनय पट्रोलिंग के दौरान टॉलस्टॉय मार्ग पहुंचे, तो उनकी नजर वाइट स्कूटी सवार दो सख्श पर पड़ी, जो संदिग्ध तरीके से स्कूटी को चला रहे थे. पुलिस टीम ने स्कूटी सवारों को रोक कर पूछताछ की और दिल्ली पुलिस के VehiScan एप पर उस स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर DL 8SBB 5532 को डाल चेक किया तो वो नम्बर बाइक के होने का पता चला.
ये भी पढ़ें: अवैध शराब बेच रही महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया
जिस पर पुलिस ने दोनों स्कूटी सवारों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने स्कूटी के वास्तविक नम्बर DL 8SBB 3255 को बताया. पुलिस टीम ने जब VehiScan एप पर इस नम्बर को डाल कर चेक किया तो स्कूटी के ग्रे कलर के होने और सब्ज़ी मंडी इलाके से चोरी का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.