नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज का फोन बिल जमा ना करने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है. वहीं 40 लाख बिजली का बिल बकाया होने के कारण कॉलेज का बिजली कनेक्शन भी जल्द कटने वाला है.
दिल्ली सरकार से नहीं मिल रहा फंड
कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दिल्ली सरकार से उन्हें फंड नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण 1 महीने से कॉलेज का फोन काटा हुआ है. वही बार-बार बिजली कंपनी भी इस बात की धमकी दे रहा है कि बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा.
वेतन के संकट से जूझ रहे हैं शिक्षक और कर्मचारी
प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज में 8 परिवार रहते हैं और 5 विदेशी छात्र भी रह रहे हैं. ऐसे में अगर कॉलेज की बिजली कट जाती है तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. वहीं दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित एक कॉलेज में संविदा पर कार्य कर रहे एक कर्मचारी का कहना है कि 12 कॉलेजों में वेतन संकट से शिक्षक और कर्मचारी जूझ रहे हैं बार-बार सरकार से अनुरोध के बाद भी उनकी स्थिति दयनीय होती जा रही है. इतना ही नहीं इसके लिए डीयू के शिक्षक संगठन ने 12 कॉलेज में फंड की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुई.