नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसी कॉलेज के कुछ दूसरे जूनियर स्टूडेंट ने 20 साल के योगेंद्र कौशिक पर हमला किया, जिसमें उसके दोनों हाथ फैक्चर हो गए हैं. उसके सिर पर भी गंभीर चोट आई है और कई टांके लगे हैं.
योगेंद्र पढ़ाई के साथ-साथ हरियाणवी सॉन्ग में लीड रोल कर चुका है. साथ ही वह साउथ की कई फिल्मों में ही स्मॉल रोल कर चुका है. इसके स्टाग्राम पर 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. यह सोनीपत के खरखोदा हरियाणा का रहने वाला है. वहां से ही ये रोज कॉलेज आता जाता है.
पीड़ित के अनुसार, कल एग्जाम था और वह जब एग्जाम देने के लिए कॉलेज पहुंचा तो उसी समय कॉलेज के दुसरे स्टूडेंट ने उस पर हमला कर दिया. उसके सर पर सात टांके लगे हैं, दोनों पैर में गंभीर चोट लगी है. दोनों हाथ फैक्चर हो गए हैं. पीड़ित के परिवार वालों का आरोप है कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में रखा गया, लेकिन कोई ट्रीटमेंट ढंग से नहीं किया गया.
पीड़ित के भाई ने बताया कि पहले उसका इलाज हरि नगर के दीनदयाल हॉस्पिटल में किया गया. उसके बाद उसे बीएल कपूर हॉस्पिटल ले गए. योगेंद्र कौशिक शिवाजी कॉलेज में थर्ड ईयर का स्टूडेंट है. शुक्रवार सुबह उस पर हमला किया गया है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.
ये भी पढ़े: खेत में मिला युवक का शव, पिछले कई दिनों से घर से था लापता
उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक थाने में बैठे रहे. एसएचओ तो मिले, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. किसी तरह देर रात एप्लीकेशन लिया गया. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित और उसके परिवार वालों को एफआईआर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई. इनका आरोप है कि जिन लड़कों ने हमला किया है, वह कॉलेज के जूनियर क्लास के स्टूडेंट हैं. उन्होंने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हमला किया है, जिससे वह कॉलेज में अपना दबदबा बना सकें.
ऑनर किलिंग के 2 मामलों में वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा.
क्राइम ब्रांच, नई दिल्ली रेंज की टीम ने ऑनर किलिंग के 2 मामलों में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान अंकित चौधरी के रूप में हुई है. ये हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. इसे इसी साल अप्रैल में इसके छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए 2 दिनों की अंतरिम बेल दी गयी थी, लेकिन ये 21-22 अप्रैल के बीच की रात अपने घर से फरार हो गया और तब से ये अन्ट्रेसेबल था.
बीएसएफ ने 97 लाख के सोने के साथ 1 तस्कर को पकड़ा.
भारत-बांग्लादेश के सीमा पर साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोने की तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए एक तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से साढ़े 97 लाख से ज्यादा का 1749.72 ग्राम सोना बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सराय रोहिल्ला इलाके में युवक की ईंट से कूंचकर की गई हत्या, नहीं हो पाई शिनाख्त
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, साउथ बंगाल फ्रंटियर के जयंतीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर बीएसएफ के जवानों को सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने जयंतीपुर बीओपी के पास ट्रैप लगा कर बांग्लादेश से भारतीय सीमा में पहुंचे एक संदिग्ध को दबोच लिया. उसकी तलाशी में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के 15 बिस्किट बरामद हुए, जिसे तस्करी कर बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लाया गया था. उसके पास से बरामद सोने की कीमत 97 लाख 22 हजार रुपये बताई जा रही है. जिसे जब्त कर बीएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप