नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में 4 साल के एक बच्चे की डेड बॉडी आज सुबह लावारिस पड़ी कार में मिली. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार, यह बच्चा सोमवार शाम 5 बजे से लापता था. पूरी रात परिवार वाले इसे ढूंढते रहे और आज सुबह उसकी डेड बॉडी लावारिस हालत में पड़ी कार से मिली.
बच्चे के हाथ और नाक पर चोट
बच्चे के पिता सोनू गुप्ता ने बताया कि वह खिलौना की दुकान में काम करता है. उसके दो बेटे हैं, यह छोटा वाला बेटा कल शाम से लापता था. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी, लेकिन रात भर जब इन लोगों ने खोजबीन की तो कुछ पता नहीं चला. सुबह बच्चे के दादा राम सनेही गुप्ता को इस डेड बॉडी के बारे में जानकारी मिली. जब वह उस स्थान पर पहुंचे तो देखा कि बच्चे की डेड बॉडी कार के अगले हिस्से में पड़ी हुई थी. परिवार वालों के अनुसार, बच्चे के हाथ और नाक पर चोट के निशान मिले हैं.
मामले की छानबीन शुरू
बच्चे का परिवार कीर्ति नगर के वधवा कैंप में रहता है. बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.