नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में एक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 24 कैरेट शुद्धता वाला 385 ग्राम सोना बरामद किया है. उसकी कीमत 17 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इसके अलावा कस्टम ने उसके पास से तीन लाख रुपये से ज्यादा के विदेशी सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स भी बरामद किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से फ्लाइट नंबर EK-546 से दिल्ली पहुंचे एक हवाई यात्री को संदिग्ध रुट और शक के बिना पर पूछताछ और विस्तृत जांच के लिए रोका. संदिग्ध के चेकइन बैग की तलाशी में कस्टम की टीम ने 3 लाख 15 हजार रुपये का विदेशी सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के साथ 385 ग्राम सोना बरामद किया. जिसे बड़ी ही चतुराई से डीवीडी राइटर के अंदर छुपा कर आरोपी यात्री तस्करी कर दिल्ली पहुंचा था. जिसकी कीमत 17 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है.
कस्टम की टीम ने बरामद सोना, सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है और तस्करी के आरोप में हवाई यात्री को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ में जुट गई है. इससे पहले पर कस्टम की टीम ने एक ऐसे भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जो अवैध रूप से अघोषित सोने के आभूषण लेकर दुबई से दिल्ली पहुंचा था. इसके पास से एक किलो सोने से बनी दाे चेन बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें : दुबई से एक किलो सोने की चेन पहन कर पहुंचा था दिल्ली, कस्टम ने ऐसे पकड़ी होशियारी