नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. रोजाना आने वाले मामलों से ज्यादा संख्या रिकवर होने वाले मरीजों की हो गई है. कोरोना से रिकवर होने के बाद भी मरीजों को कुछ दिक्कतें होती हैं. इन्हीं दिक्कत और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवानों के लिए कोविड वेलनेस वेबिनार का आयोजन किया गया है.
इस वेबिनार में एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने एक प्रेजेंटेशन के द्वारा पुलिसकर्मियों को कोविड से ठीक होने के बाद कि सावधानियों और वैक्सीन की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कई प्रवृतियां हैं, लेकिन उनमें से बुखार वाले ही ज्यादातर फैल रहे हैं. उन्होंने टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि इसी से कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है.
कोरोना की दूसरी लहर पर बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि ये ज्यादा घातक साबित हुआ. इसका कारण लोगों ने कोरोना को हल्के मे लेते हुए सावधानियां बरतनी छोड़ दी, जिससे ऐसे हालात पैदा हो गए.
रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सामान्य संक्रमण में 80 प्रतिशत लोग घरों पर ही सावधानियों के साथ ठीक हो जाते हैं. ठीक होने के बाद भी लोगों को सावधानियां और बचाव में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाये रखने से संक्रमित होने की संभावना कम रहेगी और इसके लिए सबसे कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है.
पढ़ें-'जहां वोट वहां वैक्सीन' अभियान की होगी शुरुआत, पोलिंग बूथ पर होगा वैक्सीनेशन- केजरीवाल