नई दिल्लीः फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड की पहल पर साउथ वेस्ट जिला प्रशासन द्वारा द्वारका सेक्टर 3 कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 लोगों की जांच की गई. इस बारे में फेडरेशन ऑफ सीजीएचएस द्वारका लिमिटेड के इवेंट सेक्रेटरी अरुण श्रीवास्तव ने कुछ जानकारियां दी.
उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते उनके फेडरेशन ने जिला प्रशासन से सेक्टर-3 में भी कोविड-19 टेस्टिंग कराने की अपील की थी. जिसपर साउथ वेस्ट जिला के डीएम डॉक्टर नवीन अग्रवाल द्वारा इस आरटी पीसीआर कोविड-19 टेस्ट का आयोजन किया गया. इस जांच शिविर में जांच किए गए लोगों की रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी.
टेस्टिंग कैंप के आयोजित होने से लोग खुश
अरुण श्रीवास्तव के अनुसार इस टेस्टिंग कैंप के आयोजित होने से लोग काफी खुश दिखाई दिए और खुद घर से निकल कर जांच करवाने के लिए आगे आए. बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही जगह जगह कोविड 19 जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सके.