नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन और शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए प्रशासनिक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में सिविल डिफेंस के वॉलंटियर फ्रन्ट में रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं.
वहीं दिल्ली कैंट विधानसभा के नारायणा केंद्रीय विद्यालय में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का विधायक वीरेन्द्र सिंह कादियान, नई दिल्ली एसडीएम डॉ. नितिन साकिया और दिल्ली कैंट एसडीएम पीयूष रोहांकर ने फूल बरसाकर स्वागत किया.
सच्ची सेवा का हो सम्मान
लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के बीच सबसे आगे डॉक्टर्स, नर्स के बाद अपनी मानव सेवा देने का काम सिविल डिफेंस वॉलंटियर दे रहे है. दिल्ली कैंट के नारायणा इलाके में विधायक वीरेन्द्र सिंह कादियान ने ईटीवी भारत को बताया कि इन वॉलंटियर्स को सम्मान पाने का आज पूरा हक जाता है.
ये अपनी जान जोखिम में डालकर मानव सेवा में लगे हुए है. ये वॉलंटियर्स खाना वितरण, लोगों को शारिक दूरी बनाने पाठ पढ़ाना, पुलिस के साथ, डॉक्टरों के साथ मिलकर सेवा देना, कोरोना मरीज तक पहुंचकर मानव सेवा करते हैं. सच्ची सेवा का हमेशा सम्मान होना चाहिए.
वॉलंटियर कर रहे देश सेवा
नई दिल्ली जिले में आने वाले दिल्ली कैंट विधानसभा के नारायणा केंद्रीय विद्यायल में प्रवासी लोगों की मानव सेवा लॉकडाउन के पहले दिन से सिविल डिफेंस वॉलंटियर कर रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं का नई दिल्ली एसडीएम डाक्टर नितिन साकिया और दिल्ली कैंट एसडीएम पीयूष रोहांकर ने सिविल डिफेंस आला अधिकारियों के साथ मिलकर फूलों से स्वागत किया. एसडीएम ने ईटीवी भारत को बताया कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर हर स्थान पर देश सेवा कर रहे हैं.
जागरूक करने में जुटे वॉलंटियर
कोरोना वॉलंटियर दिन-रात लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं और लॉकडाउन के साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है जिसकी सीख हर लोगों को देते हैं.
वहीं दिल्ली कैंट सिविल डिफेंस डिप्टी चीफ रमेश कुमार राणा ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने में दिल्ली सरकार के प्रयासों में यह वॉलिंटियर सहयोग कर रहे है. और कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभा रहे है.
इस स्वागत में सिविल डिफेंस अधिकारी केसी शर्मा, जगबीर सिंह, डॉ. एमएल गुप्ता चीफ वार्डन, अनिल मलिक चीफ वार्डन सहित बहुत अधिकारी शामिल हुए.