नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने एक अफगानी हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 64 लाख 40 हजार रुपये की मेडिसिन बरामद की गई है. यात्री की पहचान अफगानिस्तान के फाजली अहमद शाह के रूप में हुई है. यह शख्स फ्लाइट से दुबई होते हुए काबुल जाने वाला था.
CISF प्रवक्ता के अनुसार, 25 मई बुधवार की देर शाम CISF की टीम की नजर टर्मिनल 3 के चेक-इन एरिया के 'C' रो में खड़े एक विदेशी हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी. शक के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया गया. एक्स रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग में संदिग्ध इमेज नजर आया.
ये भी पढ़ें: फेक वीजा पर विदेश यात्रा करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड एजेंट भी पकड़ा
जिसके बाद उसके लगेज की तलाशी ली गयी, जिसमें काफी मात्रा में अलग-अलग तरह की मेडिसिन बरामद हुई. इसकी कीमत 64 लाख 40 हजार आंकी जा रही है. पूछताछ में वो इन मेडिसिन को ले जाने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स या डॉक्टरों का प्रिस्क्रिप्शन नहीं दे पाया, जिस पर CISF ने बरामद मेडिसिन को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप