नई दिल्ली: कोरोना वायरस धीरे-धीरे पुलिस स्टाफ तक भी पहुंचने लगा है. जिससे पुलिस स्टाफ संक्रमित हो रहे हैं. पुलिस स्टाफ को इससे बचाने के लिए सभी थानों में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. इसी क्रम में एमसीडी की ओर से छावला पुलिस स्टेशन में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
अनलॉक वन में छावला थाने को कई बार सैनिटाइज करवाया जा चुका है. लेकिन शनिवार को एक बार फिर एमसीडी की ओर से थाने में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया. क्योंकि वायरस से पुलिस स्टाफ की सुरक्षा बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वो ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो फिर बाकी नागरिकों की रक्षा कौन करेगा.
सफाई कर्मी मिनी टैंकर के लिए हुए थाने के हर कमरे में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करता हुआ दिखाई दिया. इसके साथ ही कंपाउंड एरिया और पेड़ पौधों को भी सैनिटाइज किया गया. इस तरह कोरोनावायरस के बढ़ते मामलो के बीच द्वारका जिला पुलिस एमसीडी की मदद से सभी थानों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाकर पुलिस स्टाफ के साथ-साथ नागरिकों को भी सुरक्षित रख रही है.