नई दिल्लीः 15 अगस्त के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस कई तरह के अभियान चला रही है. इसी क्रम में आज छावला पुलिस ने 'आई एंड इयर' अभियान के तहत पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड से मीटिंग की. छावला एसएचओ की देख-रेख में पुलिस स्टाफ अलग-अलग जगहों पर जाकर, वहां काम करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
इसके साथ ही पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को भी ब्रीफ किया गया. जिससे वह लोग ड्यूटी के दौरान सतर्क रहें. क्योंकि पिछले कुछ समय में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन बदमाश उसमें कामयाब नहीं हो पाए.