नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chennai International Airport) पर एक किलो 400 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसे कस्टम की टीम ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है. बरामद गोल्ड को पांच यात्रियों द्वारा तस्करी कर दुबई से चेन्नई तक लाया गया था.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को चेन्नई कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूत्रों से दुबई से आने वाले फ्लाइट नम्बर FZ-475 से गोल्ड की तस्करी कर लाये जाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने पांच संदिग्ध यात्रियों को एग्जिट पॉइंट के पास जांच के लिए रोका.
ये भी पढ़ें: रेसिंग बाइक से करते थे स्नैचिंग, दिल्ली में गिरफ्तार
जांच में यात्रियों के लगेज की तलाशी ली गई तो कट गोल्ड बार बरामद किए गए, जिसका कुल वजन एक किलो 400 ग्राम है. इसकी कीमत 64 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने बरामद गोल्ड को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप