ETV Bharat / state

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 5 लोग दबे, दो की मौत - ओखला में मकान ढ़हा

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार शाम निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई. इस घटना की चपेट में कुल 5 लोग आए हैं, जिनमें 2 की मौत हो गई. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 11:06 PM IST

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हादसा, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. ओखला इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार के गिर जाने से उसमें पांच लोग दब गए. पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने सभी को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. तीन अन्य का इलाज चल रहा है.

हादसा शाम करीब पांच बजे का है. मृतकों की पहचान रमन और मिंटो के रूप में हुई है. वहीं, घायल गुलशन, नीतीश और देवेंद्र एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. मौके पर कुल 13 लोग थे, जिनमें से पांच दब गए थे. बाकी लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि ओखला के फेस दो में बिल्डिंग बन रही थी. इसके बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था.

बेसमेंट की दीवार पर कोई सपोर्ट न होने के कारण आज शाम वह ढह गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और फायरकर्मियों ने लोगों को मिट्टी के नीचे से निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे जांच की जा रही है.

फायर कंट्रोल ने बचाई जानः सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम से फायर की गाड़ियां मौके पर भेजी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि जो 13 लोग अंदर फंसे थे, उन्हें निकाल लिया गया है. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंट्रोल रूम को लगभग 5:00 बजे के आसपास इसकी सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें :

1. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आवास की बाउंड्री से टकराई अनियंत्रित कैब, बाउंड्री क्षतिग्रस्त

2. Crime In NCR: ड्राइविंग सीख रही महिला ने तीन लोगों पर चढ़ाई कार, फिर बेटी के साथ किया बवाल

ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हादसा, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. ओखला इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार के गिर जाने से उसमें पांच लोग दब गए. पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने सभी को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. तीन अन्य का इलाज चल रहा है.

हादसा शाम करीब पांच बजे का है. मृतकों की पहचान रमन और मिंटो के रूप में हुई है. वहीं, घायल गुलशन, नीतीश और देवेंद्र एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. मौके पर कुल 13 लोग थे, जिनमें से पांच दब गए थे. बाकी लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि ओखला के फेस दो में बिल्डिंग बन रही थी. इसके बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था.

बेसमेंट की दीवार पर कोई सपोर्ट न होने के कारण आज शाम वह ढह गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और फायरकर्मियों ने लोगों को मिट्टी के नीचे से निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे जांच की जा रही है.

फायर कंट्रोल ने बचाई जानः सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम से फायर की गाड़ियां मौके पर भेजी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि जो 13 लोग अंदर फंसे थे, उन्हें निकाल लिया गया है. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंट्रोल रूम को लगभग 5:00 बजे के आसपास इसकी सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें :

1. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आवास की बाउंड्री से टकराई अनियंत्रित कैब, बाउंड्री क्षतिग्रस्त

2. Crime In NCR: ड्राइविंग सीख रही महिला ने तीन लोगों पर चढ़ाई कार, फिर बेटी के साथ किया बवाल

Last Updated : Aug 24, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.