नई दिल्ली: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की टीम लगातार बॉर्डर पर और बॉर्डर के पास के इलाकों में सतर्क होकर एक्शन कर रही है. कभी ड्रोन पकड़े जाते हैं, तो कभी ड्रग्स की खेप बरामद की जाती है. ऐसे ही एक बड़े मामले में एक बार फिर बीएसएफ की टीम ने बॉर्डर पर ड्रग तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. इस बार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की पुलिस टीम ने होली के अवसर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है.
दिल्ली मुख्यालय से जानकारी देते हुए बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने यह कार्रवाई पंजाब के तरनतारन जिला स्थित राजोके गांव के पास की गई है. जिस संदिग्ध पैकेट को बरामद किया गया है, उसमें 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. जिसे पीले रंग के टेप में रैप करके बड़ी सावधानी से छुपाया गया था.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की विजलेंस की टीम को बॉर्डर पर आवाज सुनाई दी. ऐसा लगा की बॉर्डर के पार से कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही है. जब वहां पर फोर्स की टीम पहुंची तो वहां पर फायर किया. उस जगह पर जब तलाशी ली गई तो पता चला की एक पैकेट पड़ा हुआ है, जो पीले रंग के पैकेट में बंद करके रखा हुआ था.
जब उस पैकेट को सर्च किया गया तो उसमें से संदिग्ध पावडर मिला. जब उस पैकेट की जांच की गई तो उसमें से हेरोइन निकली, जिसकी कीमत 5 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Theft incident in Delhi: चलती बाइक पर पैदल ही बदमाशों ने चुराए 40 लाख रुपए, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
आपको बता दें, बुधवार को ही राजधानी में तीन हवाई यात्रियों को दवाई तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पहले मामले में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने उज्बेगी मूल के तीन हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1 करोड़ 65 लाख रुपये की मेडिसिन बरामद की गई है. तीनों हवाई यात्री इसे अवैध रूप से तस्करी कर विदेश ले जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें: मेट्रो में यात्रियों के महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ करने वाला गिरफ्तार