नई दिल्लीः बिंदापुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध शराब के 25 कार्टून बरामद हुए है. पुलिस टीम ने इसके पास से शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही सेंट्रो कार भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार हुए शराब तस्कर की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है.
इशारा करने पर नहीं रोकी गाड़ी
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार बिंदापुर एसएचओ की देखरेख में एएसआई धर्मवीर, कॉन्स्टेबल राजेश और भानु प्रताप की टीम सैनिक नगर के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम ने सेंट्रो कार को स्पीड में आते हुए देखा. शक होने पर पुलिस में कार के ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर द्वारा गाड़ी नहीं रोकने पर, पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर उसे रोकने में कामयाबी पाई.
बरामद हुए 1250 क्वार्टर
वहीं जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें से अवैध शराब के 25 कार्टून बरामद हुए, जिनमें लगभग 1250 क्वार्टर भरे हुए थे. पुलिस ने उसके खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसपर पश्चिम विहार, जगतपुरी और ख्याला थाने में गैंबलिंग और एक्साइज एक्ट तीन मामले दर्ज हैं.