नई दिल्ली: द्वारका साउथ पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है. अब तक की जांच में पुलिस को आरोपी पर पहले से ही 7 मामलों के होने का पता चला है.
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार
डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार पुलिस ने आरोपी को उस वक़्त पकड़ा, जब वे सेक्टर 7 के जे जे कॉलोनी के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर शुक्र बाजार चौक की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार पर पड़ी, जो पुलिस और पिकेट को देखते ही यू टर्न मार कर भागने लगा. पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवार आरोपी को पीछा कर दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- पोंजी स्कीम के नाम पर ठगी: 2 और ठग गिरफ्तार, अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी
गाड़ी के पेपर दिखाने में रहा असमर्थ
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद उससे बाइक के पेपर मांगे लेकिन वो नहीं दे सका. जिसके चलते पुलिस ने बाइक की जांच की तो पता चला की बाइक चोरी की है और सेक्टर 23 इलाके से चोरी की गई है. जिस पर पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.