नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 इलाके में एक ऑटो चालक की उसके ही ऑटो में चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी आसानी से मौके से फरार हो गए. वारदात वाली जगह से गुजर रहे किसी राहगीर ने खून से लथपथ चालक को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस चालक को अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अनार सिंह (45) के रूप में हुई है.
द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में दो आरोपियों की पहचान हुई है, जो सवारी बनकर ऑटो में बैठे थे. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस को बुधवार देर रात करीब दो बजे ऑटो में शव के होने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अनार सिंह खून से लथपथ मिले, उन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, पर उनकी जान नहीं बच सकी.
ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: कलरफुल पगड़ी से फिर चर्चा में पीएम मोदी, देखें उनका खास लुक
जांच में पता चला कि मृतक मुनिरका में अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वह मुनिरका से ही दो यात्रियों को लेकर द्वारका सेक्टर 13 के नेताजी सुभाष अपार्टमेंट के पास पहुंचे जहां उन दोनों ने उनके गले पर चाकू से वार कर वारदात को अंजाम दिया. गुरुवार को मृतक के परिजनों ने द्वारका नॉर्थ थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. पुलिस अधिकारी ने उन्हें जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
हत्या की पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में दो आरोपी होने की जानकारी मिली है. पुलिस उनकी पहचान और तलाश में जुट गई है. अभी हत्या के कारण का पता नहीं चला है. अनार सिंह के पास से ही उनका मोबाइल और पर्स बरामद हुआ है, इससे जाहिर होता है कि हत्या की वजह लूटपाट नहीं थी. अंदाजा लगाया जा रहा है, कि संभवत: दोनों आरोपी अनार सिंह को पहले से जानते थे. हत्या की वजह कोई व्यक्तिगत रंजिश रही होगी या किसी बात को लेकर अनार सिंह का उन दोनों यात्रियों से झगड़ा हुआ होगा.