नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल (Anti snatching cell) की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर क्षेत्र में चोरी, लूट, स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पुलिस ने 9 चोरी के मोबाइल फोन, एक एप्पल मैकबुक और 2 लैपटॉप बैग बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के महरौली निवासी यौवनदास और नई दिल्ली के आरके पुरम के सेक्टर 12 में रहने वाले कैलाश के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें :- विधायक खरीद-फरोख्त मामला : तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
तकनीकी निगरानी से चला पता : दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को विशेष रूप से ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने और उन्हें सुलाने का काम सौंपा गया था. टीम लगातार काम कर रही थी. इसी बीच टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर दो चोरों की पहचान की. दो चोरों के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया और छापेमारी के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने एंटी स्नैचिंग सेल इंस्पेक्टर मुकेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
मामले में आगे की जांच शुरू : मिली सूचना के आधार पर टीम ने एक जाल बिछाया और यौवनदास और कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से चोरी की मोबाइल फोन बरामद किए गए. आगे की निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी युवक दास ने अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता कबूल की और उसके कहने पर एक चोरी की गई एप्पल मैकबुक के साथ दो लैपटॉप के बैग, दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :-नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली