नई दिल्ली: द्वारका जिला की एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए 84 ग्राम फाइन क्वालिटी का एंफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया है. ड्रक की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो नाइजीरिया मूल का रहने वाला है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह पहले भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एनडीपीएस के मामले में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें: DelhI Crime: दिल्ली से 10 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
इसके बारे में एसीपी राम अवतार की देखरेख में एक एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने एक इन्फॉर्मेशन के आधार पर इस ड्रग तस्कर के बारे में पता लगाया. जब पुलिस टीम को पूरी जानकारी मिल गई तो नवादा एक्सटेंशन, उत्तम नगर में एक मकान पर छापामार कर वहां से आरोपी ड्रग तस्कर को धर दबोचा.
हालांकि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहां से एक प्लास्टिक पॉलिथीन भी मिला जिसके अंदर से ड्रग्स बरामद किया गया. टेस्टिंग किट से जांच करने के बाद यह कंफर्म हुआ कि यह एमफेटामाइन ड्रग है. 84 ग्राम एमफेटामाइन ड्रग की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और इसे गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया गया. गौरतलब है ऐसे ही विदेशी मूल के नागरिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पिछले साल 377 लोगों को द्वारका जिले से डिपोर्ट किया गया है. ये लोग अलग-अलग वीजा पर भारत आते हैं और फिर यहां ड्रग तस्करी सहित दूसरे गोरखधंधे में शामिल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा ड्रग तस्कर, 2 आरोपी गिरफ्तार