नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के सामने हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान मौके पर मौजूद अंबेडकर नगर विधानसभा से विधायक अजय दत्त ने पुलिस कर्मियों पर उनको धक्का मारने का आरोप लगाया है. दलित विधायक अजय दत्त लगातार आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के सामने से 29 सितंबर को एक ऐसा वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया. जिसमें अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से दलित विधायक अजय दत्त को दिल्ली पुलिस धक्का मारते हुई नजर आई. इसके बाद विधायक अजय दत्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो दलित समाज से विधायक हैं, क्या दिल्ली पुलिस उन्हें ऐसे ही पीटेगी. आखिर उनका कसूर क्या था. आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कब होगी.
धक्का-मुक्की करने का आरोप
आपको बता दें कि हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत 29 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल में हुई थी. जिसके बाद तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच वहां पर अंबेडकर नगर विधानसभा से विधायक अजय दत्त भी पहुंच गए.
विधायक अजय दत्त ने दिल्ली पुलिस से कई बार सवाल किया और जब दिल्ली पुलिस कर्मियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो विधायक अजय दत्त पुलिस कर्मियों को कहने लगे कि मैं विधायक हूं और दिल्ली पुलिस मुझे जानकारी दे कि पीड़िता के शव को कहां ले जाया जा रहा है.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौजूदा परिस्थितिओं को देखते हुए विधायक अजय दत्त को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन विधायक अजय दत्त वहां से नहीं हटे और दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया.
'पुलिस कर्मियों ने मारपीट की'
लगातार विधायक अजय दत्त ये आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है. उन पुलिस कर्मियों में साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्या भी शामिल थे. विधायक अजय दत्त लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने कमिश्नर ऑफ पुलिस को भेज दी है. अगर दिल्ली पुलिस ऐसे ही विधायकों को मारेगी, तो आम जनता के साथ दिल्ली पुलिस क्या करती होगी. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कानून सबसे ऊपर है कानून से ऊपर कोई नहीं है.