नई दिल्लीः बाहरी जिला के डीसीपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना इलाकों में 30 और 31 जुलाई को सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू उत्पादों को बेचने और सेवन करने वालों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान में कुल 519 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 62 हजार एक साै रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया. आम जनों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है.
डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, सार्वजनकि स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों को बेचने और खरीदने वाले लोगों के खिलाफ 30 और 31 जुलाई को जिले के सभी 10 थाना इलाके में विशेष अभियान चलाया गया था. जिले के सभी थानों के एसएचओ को इलाके में प्रतिबंधित सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू उत्पादों के बेचने और सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवई के निर्देश दिए गए हैं. उन्हाेंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.