नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका में 3 जुलाई को हुई 75 साल की महिला कविता ग्रोवर के कत्ल के मामले में गिरफ्तार की गई महिला तनु ने खुद पर लगे हत्या के आरोप से इंकार किया है. महिला के मुताबिक, उसके पति अनिल ने ही हत्या की है. साथ ही आरोप लगाया है कि उसका पति उसे और उसकी बेटी को भी मारना चाहता था. इसलिए वह उनके चंगुल से निकलना चाहती है और उसका केस पहले महिला सेल भी जा चुका है.
आरोपी महिला का कहना है कि हत्या के दौरान वह लगातार अपने पति के दबाव और उनकी नजर में थी. इसलिए किसी को कुछ भी बता नहीं सकी. साथ ही शव को ठिकाने लगाने में भी अपनी किसी भी तरह की भूमिका होने से इंकार किया है. आरोपी महिला का कहना है कि बुजुर्ग महिला ने उसकी काफी मदद की थी. हालांकि जो रुपये दिए थे, उसे लेने के लिए दबाव बना रही थी.
पढ़ें: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद तीन बैग में भरकर फेंका था बॉडी, आरोपी दंपति गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, हत्या के इस मामले में एक लाख रुपये के लेन-देन की बात सामने आई है. बुजुर्ग महिला लगातार अपने एक लाख रुपये दंपती से मांग रही थी. पुलिस का कहना है कि मामले में पति अनिल के साथ पत्नी तनु का भी शामिल होना सामने आया है. दोनों ने 3 बैग में लाश के 3 अलग-अलग टुकड़े करके नजफगढ़ के एक नाले में फेंक दिया था.
पढ़ें: गाजियाबादः ऑडनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी को घर में घुसकर मारी गोली, मौत
बता दें कि 75 साल की महिला कविता ग्रोवर के कत्ल का मामले में पुलिस ने पड़ोसी दंपती को गिरफ्तार करने के साथ ही नाले में फेंके गए शव को भी बरामद किया है. वहीं, मामले में अब तक सामने आया है कि बुजुर्ग महिला बेटे-बहु के साथ मोहन गार्डन में रहती थी. 7 जुलाई के बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि पड़ोस में रहने वाले दंपती भी गायब चल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने दंपती को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बरेली से हिरासत में लिया.