नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अपनी एनआरआई रिश्तेदार के फ्रॉड साइन कर उसकी प्रॉपर्टी बेचने वाले मनिंदर साह सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को 27 करोड़ में बेच दी थी. इकोनामिक ऑफेंस विंग के ज्वाइंट कमिश्नर ओ.पी. मिश्रा के अनुसार अपने साथ हुई इस फ्रॉड की जानकारी मिलने पर मोतियन देवी लांबा जो कि लंदन में रहती थी, उन्होंने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में आरोपी मनिंदर और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोपी मनिंदर और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार
इकोनामिक ऑफेंस विंग एडिशनल डीसीपी के.रमेश की देखरेख में एसीपी कैलाश चंद्र सब इंस्पेक्टर पवन कुमार एसआई नरेश कांस्टेबल संतोष की टीम ने मामले की तहकीकात करते हुए और आरोपी मनिंदर सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
हर साल बदलते रहते थे अपना पता
बता दें कि पीड़ित महिला ने साल 2015 में अपने साथ हुई इस चीटिंग का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. लेकिन ये दोनों हर साल अपना पता बदलते रहते थे. जिसके कारण पुलिस इन तक नहीं पहुंच पा रही थी. लेकिन इस बार पुलिस टीम को इनके बारे में सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने बिना देरी करते हुए इनके ठिकाने पर छापेमारी की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 30 लाख रुपये से ज्यादा का सोना, यात्री गिरफ्तार
आपको बता दें कि शिकायतकर्ता के बयान पर पुलिस ने यह मामला साल 2015 में दर्ज किया था, जिसके बाद पीड़ित महिला की मृत्यु हो गई थी.