ETV Bharat / state

दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, खराब मौसम के चलते 46 उड़ानें प्रभावित - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. इसका असर उड़ानों पर भी दिखना शुरू हो गया है. आईजीआई एयरपोर्ट पर इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. खराब मौसम के चलते यहां 46 उड़ानें प्रभावित (flights affected due to bad weather in Delhi) हुई हैं, जिनमें 34 डिपार्चर और 12 अराइवल फ्लाइट विलंबित (34 departure and 12 arrival flights delayed) हैं.

flights affected due to bad weather in Delhi
flights affected due to bad weather in Delhi
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. इसका असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण विजिबिल्टी कम हो गई है, जिसकी वजह से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट भी प्रभावित हो रही हैं.

जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 34 घरेलू उड़ान ने देरी से उड़ान भरी है, जबकि 12 फ्लाइट एयरपोर्ट पर देरी से पहुंची है (34 departure and 12 arrival flights delayed). एयरपोर्ट ने यात्रियों को शनिवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हवाईअड्डे पर इससे निपटने के लिए कई प्रक्रियाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है. अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान के बारे में नई जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें. कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को कई उड़ानें विलंबित रही थीं.

दिल्ली में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी 50 मीटर के आस-पास है. इसके साथ ही प्रदूषण का भी असर है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम है. बताते चलें कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और हल्की बरसात के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज (Delhi temperature recorded drop) की जा रही है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी है, जो सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है. मौसम विभाग की माने तो आगे आने वाले दिनों में ठंड के साथ धुंध और भी बढ़ेगी, इसका विजिबिलिटी पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में पुलिस ने सभी को फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, पहाड़ में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है. इसका असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण विजिबिल्टी कम हो गई है, जिसकी वजह से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट भी प्रभावित हो रही हैं.

जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 34 घरेलू उड़ान ने देरी से उड़ान भरी है, जबकि 12 फ्लाइट एयरपोर्ट पर देरी से पहुंची है (34 departure and 12 arrival flights delayed). एयरपोर्ट ने यात्रियों को शनिवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हवाईअड्डे पर इससे निपटने के लिए कई प्रक्रियाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है. अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान के बारे में नई जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें. कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण शुक्रवार को कई उड़ानें विलंबित रही थीं.

दिल्ली में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी 50 मीटर के आस-पास है. इसके साथ ही प्रदूषण का भी असर है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम है. बताते चलें कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और हल्की बरसात के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज (Delhi temperature recorded drop) की जा रही है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, शाम के समय न्यूनतम तापमान में पिछले कुछ दिनों की तरह गिरावट जारी है, जो सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस तक कम है. मौसम विभाग की माने तो आगे आने वाले दिनों में ठंड के साथ धुंध और भी बढ़ेगी, इसका विजिबिलिटी पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में पुलिस ने सभी को फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, पहाड़ में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.