नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली की जेलों में कार्यरत जेल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया. इस बार राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाले स्टाफ में एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 3 हेड वार्डन शामिल है. राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाले चारों स्टाफ में 2 स्टाफ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति सुधारक सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. जबकि अन्य 2 स्टाफ को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति सुधारक सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
दो को सराहनीय सेवा के लिए मिला पदक
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति सुधारक सेवा पदक पाने वालों में जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट वेद प्रकाश और हेड वार्डन शिवली राम मीणा शामिल हैं, जबकि सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति सुधारक सेवा पदक से हेड वार्डन धर्मवीर और हरिप्रसाद को सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली समेत देशभर में 31 जनवरी तक के लिए लग सकता है लॉकडाउन
कैदियों की नियमित काउंसलिंग करते
आपको बता दें कि असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट वेद प्रकाश पिछले 27 सालों से कैदियों को सुधार की भावना उत्पन्न करने और उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. वही हेड वार्डन शिवली राम मीणा भी 26 साल से प्रिजन डिपार्टमेंट में सभी तकनीकी परेशानियों का निवारण कर रहे है. हेड वार्डन हरिप्रसाद अपनी पूरी मेहनत और लगन से अपना कार्य कर रहे हैं और उनको दिए गए सभी कार्य को वह बखूबी पूरा करते हैं. पिछले 24 सालों से प्रिजन डिपार्टमेंट में कार्य कर रहे हेड वार्डन धर्मवीर जेल में आने वाले कैदियों की नियमित काउंसलिंग करते हैं.