नई दिल्ली: महावीर एंक्लेव 52 वार्ड के द्वारका सेक्टर 1 में अंधेरे में यहां से निकलने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए यहां स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य शुरू किया गया है.
लाइट्स लगाने के लिए लगाए गए खंभे
द्वारका सेक्टर 1 पेट्रोल पंप के पास सर्विस लाइन में लाइट्स लगवाने के लिए खंभे लगवाए जा रहे हैं और खंभों का काम पूरा होने के बाद एक-एक कर इन पर लाइट्स लगवाई जाएंगी. इस बारे में बातचीत करते हुए महावीर एनक्लेव वार्ड के पार्षद राजकुमार ने बताया कि इससे पहले सड़कों पर लाइटस लगवाई गई थीं. लेकिन अब सर्विस लाइन और छोटी-छोटी गलियों में लाइटें लगवाने का काम शुरू किया गया है.
कम होंगे हादसे और स्नैचिंग की घटनाएं
उन्होंने बताया कि पहले चरण मे पूरे वार्ड में लगभग 200 लाइटस लगवाई जाएंगी. इससे जिन जगहों पर अंधेरा रहता हैं और अंधेरे की वजह से वहां दुर्घटना होने या छीना झपटी और लूटपाट जैसी वारदातों के होने का खतरा बना रहता है. वह खतरा लाइटस लगने के बाद कम हो जाएंगी.
पढ़ें: न्यू अशोक नगरः महज 60 रुपये और रिक्शा के लिए हत्या, दो गिरफ्तार
वार्ड को सुंदर और सुरक्षित बनाने का उपाय
उनका कहना है कि महावीर एनक्लेव वार्ड को सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए हर तरह के उपाय किए जाएंगे ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.