ETV Bharat / state

नोएडा: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दुरयाई गांव में गोली मारकर कपिल की हत्या

नोएडा के दुरयाई गांव में रविवार को कपिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मृतक के पिता और भाई सहित एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी दी कि प्रॉपर्टी के विवाद में आरोपियों ने युवक की हत्या की थी.

मामले की जानकारी देते डीसीपी राम बदन सिंह
मामले की जानकारी देते डीसीपी राम बदन सिंह
author img

By

Published : May 8, 2023, 6:11 PM IST

मामले की जानकारी देते डीसीपी राम बदन सिंह

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुरयाई गांव में हुई एक हत्या के मामले का खुलासा किया है. सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के पिता और भाई सहित एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक अवैध खुकरी, दो अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है. दरअसल, रविवार सुबह दुरयाई गांव में कपिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मृतक ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या की थी: मृतक कपिल जारचा थाना क्षेत्र के बीरपुरा गांव का रहने वाला था. कपिल ने वर्ष 2012 में अपने चचेरे भाई निशांत की अपहरण कर हत्या कर दी थी. उस मुकदमे में मृतक के पिता वह भाई चश्मदीद गवाह थे. इन दोनों ने न्यायालय में कपिल के विरुद्ध गवाही दी थी, जिसमें मृतक कपिल को सजा हुई थी.

कपिल को 17 फरवरी 2023 को जिला कारागार से रिहा कर दिया गया. मृतक लगभग 10 वर्ष जेल में रहा. इस अवधि में मृतक के भाई व पिता उससे जेल में मिलने तक नहीं आये. इस बात से मृतक कपिल अपने ही पिता में भाई से नाराज था, जिसके चलते वह बादलपुर थाना क्षेत्र के दुरयाई गांव में अपने मामा के घर रह रहा था.

प्रॉपर्टी विवाद के चलते की हत्या: जेल से आने के बाद मृतक कपिल अपने पिता रुकन सिंह से जमीन में आधा हिस्सा मांग रहा था और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. 6 मई को मृतक कपिल अपने घर वीरपुरा गया और कहां की अगर जमीन में से उसे आधा हिस्सा नहीं दिया तो वह पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर देगा. इसी के चलते पिता और भाई ने कपिल की हत्या की योजना बनाई, जिसके चलते पिता रुकन सिंह और भाई रॉबिन व रॉबिन का दोस्त हर्ष उर्फ भोला ने दुरयाई गांव में गोली मारकर कपिल की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: Crime In Noida:नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के दुरयाई गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने वहां आसपास लगे जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वहां पर एक वैगनआर कार से तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जो कपिल को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस ने जब उनकी जांच की तो पता चला कि हमलावरों में मृतक कपिल का पिता रुकन सिंह, भाई रोबिन और उसका दोस्त हर्ष उर्फ भोला शामिल है. पुलिस ने उन्हें धूम मानिकपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: Birthday on Elevated Road: गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर लड़कों ने मनाया जन्मदिन, सात गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते डीसीपी राम बदन सिंह

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुरयाई गांव में हुई एक हत्या के मामले का खुलासा किया है. सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के पिता और भाई सहित एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक अवैध खुकरी, दो अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है. दरअसल, रविवार सुबह दुरयाई गांव में कपिल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मृतक ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या की थी: मृतक कपिल जारचा थाना क्षेत्र के बीरपुरा गांव का रहने वाला था. कपिल ने वर्ष 2012 में अपने चचेरे भाई निशांत की अपहरण कर हत्या कर दी थी. उस मुकदमे में मृतक के पिता वह भाई चश्मदीद गवाह थे. इन दोनों ने न्यायालय में कपिल के विरुद्ध गवाही दी थी, जिसमें मृतक कपिल को सजा हुई थी.

कपिल को 17 फरवरी 2023 को जिला कारागार से रिहा कर दिया गया. मृतक लगभग 10 वर्ष जेल में रहा. इस अवधि में मृतक के भाई व पिता उससे जेल में मिलने तक नहीं आये. इस बात से मृतक कपिल अपने ही पिता में भाई से नाराज था, जिसके चलते वह बादलपुर थाना क्षेत्र के दुरयाई गांव में अपने मामा के घर रह रहा था.

प्रॉपर्टी विवाद के चलते की हत्या: जेल से आने के बाद मृतक कपिल अपने पिता रुकन सिंह से जमीन में आधा हिस्सा मांग रहा था और नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था. 6 मई को मृतक कपिल अपने घर वीरपुरा गया और कहां की अगर जमीन में से उसे आधा हिस्सा नहीं दिया तो वह पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर देगा. इसी के चलते पिता और भाई ने कपिल की हत्या की योजना बनाई, जिसके चलते पिता रुकन सिंह और भाई रॉबिन व रॉबिन का दोस्त हर्ष उर्फ भोला ने दुरयाई गांव में गोली मारकर कपिल की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: Crime In Noida:नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी सेंट्रल जोन राम बदन सिंह ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के दुरयाई गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने वहां आसपास लगे जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वहां पर एक वैगनआर कार से तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जो कपिल को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस ने जब उनकी जांच की तो पता चला कि हमलावरों में मृतक कपिल का पिता रुकन सिंह, भाई रोबिन और उसका दोस्त हर्ष उर्फ भोला शामिल है. पुलिस ने उन्हें धूम मानिकपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: Birthday on Elevated Road: गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर लड़कों ने मनाया जन्मदिन, सात गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.