नई दिल्ली: दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां में भाई-बहन के सामने ही युवक की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप टैक्सी ड्राइवर पर लगा है. बताया जा रहा है कि हत्या की इस वारदात को मामूली कहासुनी के बाद अंजाम दिया गया है. बहरहाल, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
हाथ टकराने की बात पर हुआ था विवाद: दरअसल, मृतक युवक अपने साथियों के साथ कहीं जा रहा था, तभी उसके एक साथी का किसी और से हाथ टकरा गया. बस इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने आकर युवक पर लठ से हमला कर दिया और फिर बाद में उस पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.
मृतक के बहनोई ने सुनाई आपबीती: मृतक के बहनोई राजेश ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता था. कल वह तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ जब जा रहा था, तभी एक छोटे बच्चे का हाथ वहां से गुजर रहे दूसरे शख्स के हाथ से टकरा गया. इसके बाद उस शख्स ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया. पीड़ित ने उससे पूछा कि उसने बच्चे को थप्पड़ क्यों मारा और फिर बात बहस में तब्दील हो गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक के बहन और दो भाई घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन मृतक आरोपी से बहस करने लगा कि उसने किस बात पर उसे डंडा मारा. बात इतनी बढ़ गई कि इसी बीच गाड़ी वाले ने चाकू निकालकर आकाश पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: गोविंदपुरी में हत्या की सुलझी गुत्थी, पत्नी से अफेयर के शक में आरोपी ने सुआ घोंपकर की थी हत्या
हत्या के इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि दक्षिण पूर्वी जिले में लगातार हत्या की वारदात देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह गोविंदपुरी इलाके में रहने वाले एक युवक की भी हत्या को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
ये भी पढ़ें: Knife Attack on Student: संगम विहार में 12वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती