नई दिल्लीः लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि अभी यह खतरे के निशान से कम है. यमुना में पानी बढ़ी हुई है और लहरें दिखाई दे रही है, जो किनारों से टकरा रही है.
इसी कड़ी में कालिंदी कुंज यमुना में भी पानी बढ़ा हुआ है. वहीं दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले पुल के नीचे भी काफी पानी बढ़ा हुआ है और लहरें वहां दिखाई दे रही हैं. साथ ही लहरों की आवाज भी आसपास सुनाई दे रही हैं.
अलर्ट पर प्रशासन
बता दें कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद, कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है. वहीं हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ते हुए दिखाई दिया है. इसको देखते हुए प्रशासन को अलर्ट किया गया है. वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि वह बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.