ETV Bharat / state

Diwali 2023: दीपावली पूजा का शुभ मुहूर्त कब ? जानिए कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से

दीपावली का पर्व सनातन संस्कृति में एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व कार्तिक मास कृष्ण पक्ष के अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना होती है जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख संपदा आती है. Diwali 2023

कालकाजी मंदिर  पीठाधीश्वर
कालकाजी मंदिर पीठाधीश्वर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2023, 5:34 PM IST

दीपावली पूजा का शुभ मुहूर्त कब

नई दिल्ली: देशभर में दीपावली को लेकर चारों तरफ रौनक देखी जा रही है. बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में दिवाली मनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि दीपावली किस दिन मनाना शुभ रहेगा. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से बातचीत की और उनसे जाना की दीपावली कब है और उसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि 12 नवंबर रविवार को दीपावली मनाया जाना शुभ है. रविवार संध्या 5:39 से लेकर संध्या 7:33 बजे तक का जो मुहूर्त है वह पूजा पाठ के लिए शुभ है. सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि दीपावली का पर्व सनातन संस्कृति में एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व कार्तिक मास कृष्ण पक्ष के अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना होती है, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में सुख संपदा आती है.

पीठाधीश्वर महंत ने बताया कि लोगों को दीपावली का सालों भर इंतजार रहता है. जब यह पर्व आता है तो इस दिन पूजा सामग्री को एकत्रित कर एक चौकोर बेदी बनानी चाहिए और उस पर लक्ष्मी व गणेश की स्थापित की जाना चाहिए. इस दौरान ध्यान रहे गणेश जी की दाहिनी ओर लक्ष्मी जी की स्थापना करनी चाहिए. उसके बाद पहले गणेश जी की पूजन करें. फिर अन्य देवी देवताओं की पूजा की जाती है. उसके बाद माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए.

पूजा का शुभ मुहूर्त: व्यापारी वर्ग के लोग इस दिन अपने बही खाते की पूजा करते हैं. फिर माता लक्ष्मी की आरती करते हैं. दीपावली के दिन रविवार को संध्या 5:39 से लेकर संध्या 7:33 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस दौरान स्थिर लग्न है. स्थिर लग्न में पूजा करने से घर में लक्ष्मी का स्थिर बस होता है इस दौरान पूजा करना शुभ है.

बता दें बीते 3 साल दीपावली के दौरान कोरोना महामारी का साया रहा था, जिसके कारण लोग अपने मन मुताबिक दीपावली का त्यौहार नहीं मना पाए थे. लेकिन इस बार किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है.

दीपावली पूजा का शुभ मुहूर्त कब

नई दिल्ली: देशभर में दीपावली को लेकर चारों तरफ रौनक देखी जा रही है. बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में दिवाली मनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि दीपावली किस दिन मनाना शुभ रहेगा. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से बातचीत की और उनसे जाना की दीपावली कब है और उसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है.

कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि 12 नवंबर रविवार को दीपावली मनाया जाना शुभ है. रविवार संध्या 5:39 से लेकर संध्या 7:33 बजे तक का जो मुहूर्त है वह पूजा पाठ के लिए शुभ है. सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि दीपावली का पर्व सनातन संस्कृति में एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व कार्तिक मास कृष्ण पक्ष के अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना होती है, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में सुख संपदा आती है.

पीठाधीश्वर महंत ने बताया कि लोगों को दीपावली का सालों भर इंतजार रहता है. जब यह पर्व आता है तो इस दिन पूजा सामग्री को एकत्रित कर एक चौकोर बेदी बनानी चाहिए और उस पर लक्ष्मी व गणेश की स्थापित की जाना चाहिए. इस दौरान ध्यान रहे गणेश जी की दाहिनी ओर लक्ष्मी जी की स्थापना करनी चाहिए. उसके बाद पहले गणेश जी की पूजन करें. फिर अन्य देवी देवताओं की पूजा की जाती है. उसके बाद माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए.

पूजा का शुभ मुहूर्त: व्यापारी वर्ग के लोग इस दिन अपने बही खाते की पूजा करते हैं. फिर माता लक्ष्मी की आरती करते हैं. दीपावली के दिन रविवार को संध्या 5:39 से लेकर संध्या 7:33 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस दौरान स्थिर लग्न है. स्थिर लग्न में पूजा करने से घर में लक्ष्मी का स्थिर बस होता है इस दौरान पूजा करना शुभ है.

बता दें बीते 3 साल दीपावली के दौरान कोरोना महामारी का साया रहा था, जिसके कारण लोग अपने मन मुताबिक दीपावली का त्यौहार नहीं मना पाए थे. लेकिन इस बार किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.