नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देश भर में रोष देखा जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार शाम को श्रद्धा को श्रद्धांजलि देने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च छतरपुर और महरौली के आसपास के इलाकों में निकाला गया. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम सभी जानते है कि छतरपुर में बेटी श्रद्धा की निर्ममता से हत्या कर दी गई है. दिवंगत की आत्मा को श्रद्धांजलि और उनके परिवार को संबल देने के लिए’ सम्पूर्ण हिंदू समाज ने श्रद्धा की याद में हिंदू जागृति मार्च (दीप यात्रा) का आयोजन 17 नवंबर 2022 को निम्न स्थानों पर किया जाएगा.
छतर पुर में दुर्गा आश्रम मंदिर से हो कर शनि हनुमान मंदिर छतरपुर मेट्रो के सामने तक मार्च निकला गया. फतेहपुर में झेंदा कॉलोनी प्रारंभ हो कर टेलीफोन एक्सचेंज बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला गया. घिटोरनी में बख्तावर चौक से आया नगर मेट्रो स्टेशन तक. महरौली में अंधेरिया मोड़ से भूल भुलैया चौक तक. वसंत कुंज में मसूदपुर डेरी से वसंत स्क्वायर मॉल तक. महिपाल पुर में छोटी लाल बत्ती बाजार से सनातन धर्म मंदिर तक. बिजवासन में गोलोक धाम मंदिर से होली चौक तक. कापसहेड़ा में अपना बाजार से प्रारंभ हो कर प्राचीन शिव मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया. ये सभी यात्राएं शाम को 6 बजे से प्रारंभ हुई.
ये भी पढ़ें : मटन सूप में चावल देख भड़के दो ग्राहक, वेटर की पीट-पीटकर की हत्या
विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता ने श्रद्धा को श्रद्धांजलि दी और बताया कि लोगों में इस घटना के कारण बहुत आक्रोश है. फिर भी वे अपनी भावनाएं काबू में रख कर चल रहे है. उन्होंने बताया कि यह हिंदू जागृति यात्राएं सर्व हिंदू समाज द्वारा निकाली गई हैं. सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा श्रद्धा की नृशंस हत्या उसी जेहादी मानसिकता के कारण हुई, जिसके कारण लव जिहाद इतना विकराल रूप धारण कर चुका है. दिल्ली प्रशासन जिस तरह एक ही तरफ पक्षपात पूर्ण सुविधाएं और तनख्वाह दे रहा है, वह हिंदू विरोध की प्रकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है श्रद्धा के क्रूर हत्यारे को शीघ्र फांसी के लिए फास्ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और तीन महीने में फैसला सुनिश्चित हो. लव जिहादियों एवं धर्मांतरण करने वालों पर पूर्ण विराम लगाने हेतु दिल्ली में भी कठोर कानून बनाया जाए.
ये भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में युवक ने ले ली लिव-इन पार्टनर की जान