नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर रील बनाने के चक्कर में लोग लगातार कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामले में युवकों ने नशे की हालत में गाड़ी खड़ी करके एलिवेटेड रोड पर डांस किया. यही नहीं उनके गले में राइफल भी देखी गई. मामले का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई की है.
मामला गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन इलाके की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रोड का है. वीडियो में एलिवेटेड रोड पर चार-पांच युवक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी रोड पर खड़ी कर के शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं उन्होंने हाथों में भी हथियार ले रखे हैं. इनमें से एक आरोपी गले में दो राइफल डालकर डांस कर रहा है. वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है. मामले में एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा है कि वीडियो वायरल होते ही जांच की गई और गाड़ी के मालिक की पहचान कर ली गई है. आरोपी का नाम राजा चौधरी है और वह गाजियाबाद के चिरंजीव विहार इलाके का रहने वाला है. आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पिछले कई महीनों से गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रील बनाने के चक्कर में लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कभी रोड को ब्लॉक कर के डांस करते हैं तो कभी गाड़ी पर केक काटा जाता है. वहीं पिछले 1 महीने में ही दर्जन भर से ज्यादा वीडियो सामने आ चुके हैं. पुलिस ने ज्यादातर मामलों में कार्रवाई करके आरोपियों को जेल भी भेजा है, लेकिन फिर भी यह वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस का कहना है कि लोगों के ऐसा करना, एलिवेटेड रोड पर हादसे का कारण भी बन सकता है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बहुमंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी