ETV Bharat / state

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ - दिल्ली नगर निगम चुनाव

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट (West 2 Energy Plant) का उद्घाटन करने वाले हैं, इसी बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा हो गई है. 18 दिसम्बर को चुनाव होने वाले हैं. तुग़लकाबाद में होने जा रहे इस उद्घाटन समारोह को दिल्ली नगर निगम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:27 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार को दिल्ली के तुगलकाबाद में बने वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन को दिसंबर में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें बीते मार्च महीने में दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने थे लेकिन नगर निगम के एकीकरण को लेकर इसमें देरी हुई है. तुग़लकाबाद में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-BJP कुछ भी कर ले, निगम चुनाव हम ही जीतेंगेः केजरीवाल

कूड़े से खाद और बिजली का उत्पादन : राजधानी दिल्ली में कूड़ा की बड़ी समस्या रही है. यहां पर कूड़े के ढेर नजर आते हैं. इस कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र के तेहखंड इलाके में भी कूड़े का बड़ा पहाड़ दिखता है इसी कूड़े को खत्म करने के लिए यहां पर वेस्ट-2 एनर्जी प्लांट बनाया गया है. इसके जरिए कूड़े से खाद और बिजली बनाई जाएगी. इसी का उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई अन्य नेताओं सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा पर हमला भी बोला जा रहा है कि 15-16 साल के शासन के बाद कूड़े की याद आई है. दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बीजेपी शासित एमसीडी की ओर से खड़े किए गए हैं. दूसरी ओर इस उद्घाटन को बीजेपी कूड़े से मुक्ति के रूप में पेश कर रही है. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर अन्य तैयारियों के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

18 दिसम्बर को होंगे नगर निगम चुनाव : बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगम के एकीकरण के बाद वार्डों की संख्या 250 तय की गई है. वार्डो के परिसीमन के लिए एक कमेटी बनाई गई थी और उस कमेटी ने 250 सीटें तय की थी. उसके बाद आपत्तियों के बाद फाइनल परिसीमन की सूची जमा कराई गई थी, जिसके बाद फाइनल वार्डों की संख्या के साथ लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसके बाद 18 दिसम्बर को दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख तय की गई है. चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने होंगी. कांग्रेस इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें :- 18 दिसंबर को होंगे दिल्ली नगर निगम के चुनाव, 21 दिसबंर को होगी मतगणना

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार को दिल्ली के तुगलकाबाद में बने वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन को दिसंबर में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें बीते मार्च महीने में दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने थे लेकिन नगर निगम के एकीकरण को लेकर इसमें देरी हुई है. तुग़लकाबाद में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-BJP कुछ भी कर ले, निगम चुनाव हम ही जीतेंगेः केजरीवाल

कूड़े से खाद और बिजली का उत्पादन : राजधानी दिल्ली में कूड़ा की बड़ी समस्या रही है. यहां पर कूड़े के ढेर नजर आते हैं. इस कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र के तेहखंड इलाके में भी कूड़े का बड़ा पहाड़ दिखता है इसी कूड़े को खत्म करने के लिए यहां पर वेस्ट-2 एनर्जी प्लांट बनाया गया है. इसके जरिए कूड़े से खाद और बिजली बनाई जाएगी. इसी का उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई अन्य नेताओं सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा पर हमला भी बोला जा रहा है कि 15-16 साल के शासन के बाद कूड़े की याद आई है. दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बीजेपी शासित एमसीडी की ओर से खड़े किए गए हैं. दूसरी ओर इस उद्घाटन को बीजेपी कूड़े से मुक्ति के रूप में पेश कर रही है. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर अन्य तैयारियों के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

18 दिसम्बर को होंगे नगर निगम चुनाव : बता दें कि दिल्ली के तीनों नगर निगम के एकीकरण के बाद वार्डों की संख्या 250 तय की गई है. वार्डो के परिसीमन के लिए एक कमेटी बनाई गई थी और उस कमेटी ने 250 सीटें तय की थी. उसके बाद आपत्तियों के बाद फाइनल परिसीमन की सूची जमा कराई गई थी, जिसके बाद फाइनल वार्डों की संख्या के साथ लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसके बाद 18 दिसम्बर को दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख तय की गई है. चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने होंगी. कांग्रेस इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें :- 18 दिसंबर को होंगे दिल्ली नगर निगम के चुनाव, 21 दिसबंर को होगी मतगणना

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.