ETV Bharat / state

नोएडा में चोरी के डेढ़ लाख रुपये के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

नोएडा की जारचा थाना पुलिस ने दो चोरों को चोरी की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने सितंबर 2022 में गुलावठी खुर्द गांव के एक बंद मकान में चोरी की थी.

D
D
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जारचा पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को ऊंचे अमीरपुर आईटीआई स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी के डेढ़ लाख रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही दोनों चोरों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

दरअसल, जारचा थाना क्षेत्र के गुलावठी खुर्द गांव में बीते सितंबर 2022 में एक बंद मकान में 6 से 7 लाख रुपये की चोरी की गई थी, जिसमें नगदी और जेवर शामिल है. चोरी करने में 3 लोग शामिल थे, जिनमें से दो चोर जारचा कस्बा निकासी इमरान व इकरार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक चोर पेशे से सुनार था वह किसी अन्य थाने से पहले ही जेल जा चुका है. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से चोरी के डेढ़ लाख रुपए बरामद किये हैं.

जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को ऊंचा अमीरपुर आईटीआई स्कूल के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान कस्बा जारचा निवासी इकरार और इमरान के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के डेढ़ लाख रुपए बरामद किए हैं. वहीं दोनों चोरों के पास से दो अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी चोरों ने 9 सितंबर 2022 को गुलावठी खुर्द में एक बंद मकान से लाखो रुपये की नगदी सहित जेवर चोरी किये थे.

इसे भी पढ़ें: लड़कियों की तस्करी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी

चोरों का लंबा है आपराधिक इतिहास: इनमें आरोपी इमरान पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गाजियाबाद सहित गौतम बुध नगर में चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं में अपराधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीं दूसरे आरोपी इकरार पर गौतम बुध नगर के अलग-अलग थानों में 4 मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: 10 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी, पिछले साल ही भगोड़ा घोषित हुआ था

नई दिल्ली/नोएडा: जारचा पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को ऊंचे अमीरपुर आईटीआई स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी के डेढ़ लाख रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही दोनों चोरों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

दरअसल, जारचा थाना क्षेत्र के गुलावठी खुर्द गांव में बीते सितंबर 2022 में एक बंद मकान में 6 से 7 लाख रुपये की चोरी की गई थी, जिसमें नगदी और जेवर शामिल है. चोरी करने में 3 लोग शामिल थे, जिनमें से दो चोर जारचा कस्बा निकासी इमरान व इकरार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक चोर पेशे से सुनार था वह किसी अन्य थाने से पहले ही जेल जा चुका है. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से चोरी के डेढ़ लाख रुपए बरामद किये हैं.

जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को ऊंचा अमीरपुर आईटीआई स्कूल के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान कस्बा जारचा निवासी इकरार और इमरान के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के डेढ़ लाख रुपए बरामद किए हैं. वहीं दोनों चोरों के पास से दो अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी चोरों ने 9 सितंबर 2022 को गुलावठी खुर्द में एक बंद मकान से लाखो रुपये की नगदी सहित जेवर चोरी किये थे.

इसे भी पढ़ें: लड़कियों की तस्करी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी

चोरों का लंबा है आपराधिक इतिहास: इनमें आरोपी इमरान पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गाजियाबाद सहित गौतम बुध नगर में चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं में अपराधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीं दूसरे आरोपी इकरार पर गौतम बुध नगर के अलग-अलग थानों में 4 मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: 10 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी, पिछले साल ही भगोड़ा घोषित हुआ था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.