नई दिल्ली: साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने ठक-ठक गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिनव (19) और चंदन (22) के रूप में हुई है. दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल इनसे पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच की कर रही है.
गाड़ी खराब होने का झांसा देकर लिये लूट
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने ठक-ठक गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बीते 2 मार्च को मालवीय नगर थाना इलाके के अरविंदो मार्ग पर गिरफ्तार आरोपियों ने एक कार के बोनट पर तेल डाल दिया था और जब कार से धुआं निकलने लगा तो कार के ड्राइवर को कहने लगे कार में दिक्कत है. जब कार ड्राइवर ने कार रोकी तो ये लोग कार में रखे सामान को लेकर फरार हो गए.
शिकायत दर्ज कर मामले की जांच हुई शुरू
शिकायत मिलने पर इस मामले में मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था और फिर पूरे मामले की जांच साउथ जिले के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुरू की. मौके पर जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो सिसिटीवी के मदद से 2 लोगों को पकड़ा गया.
आरोपियों से हुई बरामदगी
पुलिस ने इनके पास से 11 जोड़े ईयर रिंग्स, गोल्ड और डायमंड की एक चैन और नेकलेस, 450 डॉलर और डॉक्यूमेंट सहित कई चोरी के समान बरामद किए गए और साथ ही इनके गिरफ्तारी से चोरी के 11 और मामले सुलझे हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ठक-ठक गैंग के सदस्य के रूप में हुई है.
गिरफ्तारी से 11 मामले सुलझाने का दावा
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामले सुलझाने का दावा किया है वहीं गिरफ्तार आरोपी अभिनव जब नाबलिग था तभी चोरी के मामले में पकड़ा गया था. फिलहाल इस पूरे मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है.