नई दिल्ली: कालकाजी का वार्ड संख्या 175 दिल्ली के प्रसिद्ध वार्डों में से एक है. इस सीट पर बीते नगर निगम चुनाव में भाजपा और अकाली गठबंधन की विजय हुई थी. इस बार भाजपा ने कालकाजी के वार्ड संख्या 175 से योगिता सिंह को मौका दिया है. उन्होंने बताया कि भाजपा ने मुझे कालकाजी वार्ड का उम्मीदवार बनाया है. मैं जनता के बीच जा रही हूं, हमें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है. भाजपा ने यहां कई विकास के कार्य किए हैं, जबकि एमसीडी के फंड को केजरीवाल सरकार ने रोक के रखा था.
वहीं आम आदमी पार्टी की शिवानी चौहान ने बताया कि, कालकाजी में कई मुद्दे हैं और यहां नगर निगम की तरफ से कई काम किए जाने थे, लेकिन वह काम नहीं हुआ. सीएम केजरीवाल ने जिस तरीके से दिल्ली सरकार में काम किए हैं उनको देखते हुए अगर जनता मौका देगी तो कालकाजी में और भी विकास कार्य किया जाएगा.
इसके अतिरिक्त कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कौर कैप्टन ने कहा कि लोगों ने कालकाजी को सजाया था, लेकिन बीते 5 साल में यहां पर विकास के कार्य रुक गए हैं. हम जब चुनाव में जीत के आएंगे तो फिर से वैसा ही विकास करेंगे जैसे हमारी सरकार ने 2015 में किया था. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते चुनाव में जो अकाली गठबंधन की निगम पार्षद बनी थीं और वह जीतने के बाद कभी जनता के बीच नहीं आईं.
ये भी पढ़ें: MCD Election: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, सभी सेवाओं को 100 दिन के अंदर ऑनलाइन करने का वादा
बता दें कि राजधानी में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होना है जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है, लेकिन कई सीटों पर कांग्रेस और निर्दलिय प्रत्याशियों की ओर से भी पूरा जोर लगाया जा रहा है. बात अगर कालकाजी वार्ड की करें, तो यह कांग्रेस का गढ़ रहा है. लेकिन बीते चुनाव में भाजपा अकाली दल गठबंधन प्रत्याशी ने यहां से चुनाव जीता था. उसके पहले 15 साल तक यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी ही निगम पार्षद चुने जाते रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप