नई दिल्ली: किसान आंदोलन के दौरान कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों के बीच लगातार ट्राफिक सामान्य रूप से चल रहा है. किसान अपनी मांगों को लेकर बीते 19 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं इसी के मद्देनजर कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है हालांकि यहां पर ट्राफिक सामान्य रूप से यूपी के नोएडा से दिल्ली में और दिल्ली से नोएडा में प्रवेश कर रहा है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसान आंदोलन के मद्देनजर बीते 19 दिनों से लगातार कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक भी सामान्य रूप से चल रहा है. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जा रही है.
सिंधु बॉर्डर: आंदोलनकारी किसान कपड़े धोने के लिए लुधियाना से वाशिंग मशीन ले आए
19 दिन से जारी है आंदोलन
किसान और सरकार के बीच अभी तक की बातचीत असफल रही है. किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं सोमवार को किसानों के द्वारा भूख हड़ताल भी किया गया, लेकिन इस दौरान भी कालिंदी कुंज बॉर्डर पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है.