नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में भले ही बारिश की वजह से तापमान कम हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है. जिले में प्रशासन और प्राधिकरण द्वारा विकास के वादे किए जाते हैं. जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की जाती है. लेकिन हल्की बारिश के बाद जलभराव होने से प्राधिकरण और प्रशासन की पोल खुल गई है.
जून खत्म होने वाला है और जल्द मानसून की शुरुआत हो जाएगी. ग्रेटर नोएडा में पिछले 2 दिनों से हल्की हल्की बारिश हो रही है. सूरजपुर कलेक्ट्रेट में हल्की बारिश में ही काफी जलभराव हो गया है. पानी भी काफी भारी मात्रा में भरा हुआ है. जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचने वाले लोग अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने लेकर जाते हैं. इस दौरान वह अपनी समस्याओं के निस्तारण की उम्मीद रखते हैं. लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर में पानी भर जाने के बाद लोगों को अधिकारियों के पास अपनी समस्याओं को लेकर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिलाधिकारी कार्यालय में पानी निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें: Weather update: गुजरात, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
कलेक्ट्रेट में पानी भर जाने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. अभी मानसून नहीं आया है और अभी हल्की बारिश शुरू हुई है. हालांकि मानसून अभी आने में समय है लेकिन उससे पहले ही जलभराव की स्थिति बन गयी है. आने वाले समय में मानसून के दौरान और ज्यादा बारिश होगी. ऐसे में जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है. ऐसे में पूरे जिले के विकास कार्यों को करने वाले अधिकारी अपने कार्यालय में जलभराव की स्थिति से परेशान है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आगामी दिनों का मौसम