नई दिल्ली: किसान आंदोलन के 12 वें दिन सोमवार को नोएडा से दिल्ली की लगने वाली सीमा कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम जारी रहा. वहीं ट्रैफिक भी सामान्य रूप से चलता रहा. गाड़ियों की नोएडा की ओर से दिल्ली में एंट्री की.
कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के इंतजाम
किसान आंदोलन के मद्देनजर कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम लगातार किया जा रहा है. यह क्रम आंदोलन के 12 वें दिन सोमवार को भी जारी रहा. कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं आंदोलन लंबा चलता देख पुलिस के द्वारा कालिंदी कुंज बॉर्डर पर टैंट भी लगा दिया गया है. साथ ही यहां लगातार चौकसी बरती जा रही है.
दिल्ली के कालिंदी कुंज पर मिलती है नोएडा की सीमा
बता दें उत्तर प्रदेश के नोएडा की सीमा दिल्ली से कालिन्दीकुंज पर मिलती है. जिस पर किसान आंदोलन के मद्देनजर लगातार सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.