नई दिल्ली: द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ ने इंटरस्टेट शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है. जिसमें आरोपी मानेसर से व्हिस्की की खेप लेकर उसे सामान की तरह पैक करके कार्गों के जरिए बिहार ले जाकर सप्लाई करते थे. स्पेशल स्टाफ ने 1250 क्वार्टर ब्रांडेड व्हिस्की और टेंपो बरामद की है. आरोपियों की पहचान राहुल राय और करीम के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल, अनिल, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर, संदीप और कॉन्स्टेबल प्रदीप की टीम ने इस इंटरस्टेट शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यह लोग हरियाणा से बॉर्डर पार करके दिल्ली होते हुए शराब की खेप को पटना ले जा रहे थे, तभी द्वारका के स्पेशल स्टाफ को इस संबंध में इंफॉर्मेशन मिली.
जिसके बाद द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में ट्रैप लगाकर आरोपियों को रोका गया. तलाशी लेने पर टेंपो से 25 बॉक्स बरामद किए गए. जिसके अंदर इंग्लिश व्हिस्की भरी हुई थी. वही, डीसीपी का कहना है कि लगातार हमारे जिले की स्पेशल टीम और थाना की टीम अपने अपने क्षेत्रों में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए तत्पर रहती है.
ये भी पढ़ें: एक ही मकान में रह रहे दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट, कई घायल, क्रॉस एफआईआर दर्ज
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराबबंदी है, इसलिए वहां पर मोटी कमाई हो जाती है. यह लोग कार्गों की तरह बाहर से घरेलू सामान दिखने वाले बॉक्स में पैक करते हैं और अंदर सावधानी से इंग्लिश विस्की की बोतल में भर देते हैं. पुलिस अब इस बात की छानबीन में जुटी हुई है कि यह लोग कब से इस धंधे में थे और अब तक कितनी शराब की तस्करी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Manipuri Protest: मुखर्जी नगर में मणिपुर के लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट, थाने के सामने जमकर प्रदर्शन