नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से सरिता विहार वार्ड में कूड़े से खाद और बिजली बनाने वाले प्लांट को शुरू किया जा रहा है. सोमवार को महापौर की उपस्थिति में इस प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस प्लांट के जरिए कूड़े से खाद और बिजली बनाए जाएंगे. इस पूरे मामले पर ईटीवी की टीम ने कांग्रेस नेता और स्थानीय निगम पार्षद के पति मनीष चौधरी से बातचीत की.
इस प्लांट से जो बिजली बनाई जाएगी. उससे नगर निगम को 5 लाख की आमदनी होगी. वहीं इस प्लांट को चलाने में प्रति महीने ढाई लाख रुपये खर्च होंगे. इस प्लांट को बनाने में एक करोड़ 74 लाख की लागत आई है.
दिल्ली का इस तरीके का ये तीसरा प्लांट है
मनीष चौधरी ने बताया कि दिल्ली का इस तरीके का ये तीसरा प्लांट है और मध्य जोन का ये पहला प्लांट है. इस प्लांट में प्रतिदिन 5 टन कूड़े की खपत होगी. हमारे सरिता विहार वार्ड में प्रतिदिन 10 टन कूड़ा होता है. जिसमें से 50% कूड़ा इसमें खपत हो जाएगा.
आपको बता दें इस प्लांट का उद्घाटन सोमवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर, मध्य क्षेत्र के चेयरमैन और निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ.