नई दिल्ली: निजामुद्दीन इलाके की जिस बिल्डिंग में तबलीगी मरकज के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे, वह बिल्डिंग अवैध बताई जा रही है. यह दावा साउथ एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी के डिप्टी चेयरमैन राजपाल सिंह ने किया है.
मामले में चेयरमैन राजपाल सिंह ने इलाके के डिप्टी कमिश्नर को इसमें कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.
तबलीगी मरकज की बिल्डिंग अवैध
राजपाल के मुताबिक, बिल्डिंग अवैध है और इसे सील कर देना चाहिए. अवैध निर्माण को लेकर इसमें पुलिस कार्रवाई की बात भी कही गई है. इससे अलग, वार्ड में सफाई कर्मचारियों और मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को नए सिरे से मास्क और सैनिटाइजर देने के लिए कहा गया है.