नई दिल्लीः राजधानी में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर मानसून की बारिश देखी जा रही है. शुक्रवार शाम भी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इसके बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. दक्षिण-पूर्वी जिले के सरिता विहार इलाके में भी जलभराव देखा गया, जिससे लोग परेशान होते हुए नजर आए.
सरिता विहार इलाके के फ्लाईओवर के पास जलभराव देखने को मिला. जलभराव से लोग गुजरते नजर आए. बारिश के बाद एक बार फिर सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आई. समुचित से जल निकासी की सुविधा नहीं होने से सड़क पर पानी भर गया. इसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली: दिचाऊं कलां गांव में बारिश के पानी में डूब गया 300 एकड़ खेत
वहीं, बारिश के बाद कालकाजी इलाके के आउटर रिंग रोड पर लंबा जाम देखने को मिला. इस दौरान गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. बता दें कि आउटर रिंग रोड दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक है. यह दिल्ली के प्रमुख इलाकों को एयरपोर्ट से जोड़ता है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली के पालम इलाके में 3 सेंटीमीटर तक हुई बारिश