नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में पुलिस बल की तैनाती में भव्य राम शोभायात्रा निकाली गई. इसका आयोजन सनातन हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. साथ ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी यात्रा के दौरान मौजूद रहे.
सनातन हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी ने बताया कि सनातन हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से ओखला विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में भव्य राम शोभायात्रा निकाली की गई. इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. यात्रा का उद्देश्य साफ है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. राम को मानने वाले लोगों में उत्साह है.
यात्रा में शामिल पवन पांडे ने बताया कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. क्षेत्रवासी इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, ताकि हमारी अगली पीढ़ी को यह पता चले कि सनातन धर्म क्या है. लोग इसके प्रति जागरूक हो और अपने धर्म को जानें. इसी उद्देश्य से हम लोगों ने शोभायात्रा निकाली है. मदनपुर खादर इलाके में बीते 2 साल से इस यात्रा को निकाल रहे हैं. शांति पूर्वक ढंग से इस यात्रा को निकाला जा रहा है. इस वर्ष भी शांति पूर्वक यात्रा को निकाला गया है, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में आज फिर होगी बारिश, जानें मौसम का हाल
शोभायात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी भी यात्रा के दौरान मौजूद रहे हैं. इस वर्ष नव रामनवमी के दौरान निकाली गई शोभायात्रा के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा देखने को मिली है. दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर खादर में निकाली गई भव्य राम शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई.