नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के जुलेना इलाके में रिक्शा चालकों के बीच वेक अप यंगस्टर्स नाम की संस्था सामने आई है. संस्था के नौजवानों ने क्रिसमस के मौके पर जुलेना रेड लाइट पर जरूरतमंद रिक्शा चालकों को कम्बल वितरित किए. इससे रिक्शा चालक खुश नजर आए.
युवाओं के डोनेशन की मदद से बांटे गए कंबल
संस्था से जुड़े युवक ने बताया कि इस काम के लिए डोनेशन भी युवाओं के तरफ से मिला है. जिससे कई रिक्शा वालों को ऐसी सर्दी में कम्बल दान कर पाए हैं. वेक अप यंगस्टर्स के युवाओं का कहना है कि वो आगे भी इसी तरह से कुछ दूसरी जगहों पर ब्लैंकेट गिफ्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों ने पीएम मोदी के फोटो के आगे बीन बजाकर जताया विरोध...
गरीबों की मदद करने वालों से अपील
साथ ही उन्होंने बाकी सभी युवाओं से ऐसे ही गरीबों की मदद करने की अपील की है. और इस नेक काम के लिए दान करने वालों का धन्यवाद भी किया है.