नई दिल्ली: साकेत बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी धीर सिंह कसाना ने हाईकोर्ट का धन्यवाद किया और कहा कि लॉकडाउन में 25 फीसदी कोर्ट खुले थे और अब तो कोरोना वैक्सीन भी आ गई है और कोर्ट को पूरी तरीके से खोल दिया है, इससे आम जनता को भी काफी फायदा होगा.
कोर्ट परिसर में सैनिटाइजेशन टनल लगा
मीडिया से बातचीत में धीर सिंह कसाना ने कहा कि कोर्ट परिसर में सैनिटाइजेशन टनल भी लगा दिया गया है. जब कोई भी व्यक्ति पहले कोर्ट में आएगा तो उसकी पूरी बॉडी सैनिटाइज होगी. इसके साथ ही सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है.
धीर सिंह कसाना ने कहा
लॉकडाउन के वक्त करीब 35 फीसदी वकील घर चले गए थे, क्योंकि घर पर ही उनका सब कुछ है. मुझे विश्वास है कि जल्दी सारे वकील दिल्ली आएंगे और साकेत कोर्ट ज्वाइन कर लेंगे.
ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय पर CBI की छापेमारी
धीर सिंह कसाना को यह भी उम्मीद है कि 5 महीने में सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि साकेत कोर्ट में कुल 10,000 वकील हैं, जिनमें करीब 5 हजार लोग प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने एक बड़ी बात बताते हुए कहा कि लॉकडाउन से सीख मिलती है कि पैसे बचा कर के रखें, जिससे अगर कोई भी समस्या आए तो हम स्थित को संभाल सके