ETV Bharat / state

गोविंदपुरी: इलाके में नहीं है कोई मोहल्ला क्लीनिक, लोग हो रहे परेशान

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:49 AM IST

दिल्ली सरकार ने हर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक लगवाने की बात कही थी, लेकिन ये बात भी फेल होती नजर आई. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक में ताला लगा है, तो कहीं बने नहीं हैं. ऐसा ही हाल कालकाजी विधानसभ के गोविंदपुरी इलाके का है. जानिए स्थानीय लोगों का क्या कहना है.

residents of govindpuri demanded delhi government to make mohalla clinic in their area
गोविंदपुरी इलाके में नहीं कोई मोहल्ला क्लीनिक

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों तक प्राइमरी हेल्थ सर्विस पहुंचाने के लिए पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक बनवाए हैं. जिससे कि आम लोगों को कई प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर अस्पतालों तक ना जाना पड़े, लेकिन कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी इलाके के लोगों का कहना है कि उनके नजदीक में कोई मोहल्ला क्लीनिक नहीं है. जिसके लिए बच्चों समेत बड़े बुजुर्गों को किसी भी इलाज के लिए दूर किसी प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है.

गोविंदपुरी इलाके में नहीं कोई मोहल्ला क्लीनिक

गोविंदपुरी में नहीं मोहल्ला क्लीनिक

गोविंदपुरी निवासी सीनियर सिटीजन कैलाश खन्ना ने कहा कि यहां से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गिरी नगर में एक मोहल्ला क्लीनिक है, जहां पर भी सभी सुविधाएं नहीं है. ऐसे में हम बुजुर्गों को वहां पर जाने में परेशानी होती है. पैदल चल कर जाना मुश्किल हो जाता है. इसके लिए हमने मौजूदा विधायक आतिशी से भी कहा है कि वह नजदीकी किसी पार्क में एक मोहल्ला क्लीनिक गोविंदपुरी के निवासियों के लिए बनवाएं, जिससे बड़े बुजुर्गों और बच्चों को इलाज मिल सके.

मोहल्ला क्लीनिक बनवाए जाने की मांग

गोविंदपुरी के सीनियर सिटीजंस ने कहा गोविंदपुरी के पास कालकाजी एक्सटेंशन में एक मोहल्ला क्लीनिक है. दूसरा गिरी नगर में एक मोहल्ला क्लीनिक है, लेकिन गोविंदपुरी इलाके में कोई मोहल्ला क्लीनिक नहीं है. ऐसे में लोगों को इलाज के लिए या तो किसी प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है या दूर किसी अस्पताल कालकाजी में एमसीडी का एक अस्पताल है लेकिन वह भी यहां से करीब 2 से ढाई किलोमीटर दूर है. ऐसे में हम ईटीवी भारत के जरिए दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि गोविंदपुरी इलाके में भी लोगों के लिए एक मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाए, जहां पर लोगों को प्राइमरी हेल्थ सर्विस मिल सके.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों तक प्राइमरी हेल्थ सर्विस पहुंचाने के लिए पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक बनवाए हैं. जिससे कि आम लोगों को कई प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर अस्पतालों तक ना जाना पड़े, लेकिन कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी इलाके के लोगों का कहना है कि उनके नजदीक में कोई मोहल्ला क्लीनिक नहीं है. जिसके लिए बच्चों समेत बड़े बुजुर्गों को किसी भी इलाज के लिए दूर किसी प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है.

गोविंदपुरी इलाके में नहीं कोई मोहल्ला क्लीनिक

गोविंदपुरी में नहीं मोहल्ला क्लीनिक

गोविंदपुरी निवासी सीनियर सिटीजन कैलाश खन्ना ने कहा कि यहां से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गिरी नगर में एक मोहल्ला क्लीनिक है, जहां पर भी सभी सुविधाएं नहीं है. ऐसे में हम बुजुर्गों को वहां पर जाने में परेशानी होती है. पैदल चल कर जाना मुश्किल हो जाता है. इसके लिए हमने मौजूदा विधायक आतिशी से भी कहा है कि वह नजदीकी किसी पार्क में एक मोहल्ला क्लीनिक गोविंदपुरी के निवासियों के लिए बनवाएं, जिससे बड़े बुजुर्गों और बच्चों को इलाज मिल सके.

मोहल्ला क्लीनिक बनवाए जाने की मांग

गोविंदपुरी के सीनियर सिटीजंस ने कहा गोविंदपुरी के पास कालकाजी एक्सटेंशन में एक मोहल्ला क्लीनिक है. दूसरा गिरी नगर में एक मोहल्ला क्लीनिक है, लेकिन गोविंदपुरी इलाके में कोई मोहल्ला क्लीनिक नहीं है. ऐसे में लोगों को इलाज के लिए या तो किसी प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है या दूर किसी अस्पताल कालकाजी में एमसीडी का एक अस्पताल है लेकिन वह भी यहां से करीब 2 से ढाई किलोमीटर दूर है. ऐसे में हम ईटीवी भारत के जरिए दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि गोविंदपुरी इलाके में भी लोगों के लिए एक मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाए, जहां पर लोगों को प्राइमरी हेल्थ सर्विस मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.