ETV Bharat / state

DUSU चुनाव: रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर मांगी सुरक्षा - दिल्ली पुलिस

रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि पुलिस ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया है इसलिए कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे सहायता मांगी है.

प्रिंसिपल एसपी अग्रवाल से खास बातचीत
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: DU में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी छात्र संगठन कॉलेज में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच रामानुजन कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा की मांग की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भी लिखी गई है.

छात्रसंघ चुनाव के लिए मांगी सुरक्षा

आगामी छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है. गौरतलब है कि रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि पुलिस ने उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया है इसलिए कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे सहायता मांगी है.

सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस को लिखी गई चिट्ठी

वहीं पुलिस सहायता लेने के पीछे की वजह बताते हुए रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कॉलेज परिसर में ऐसी घटनाएं घटी जिसके चलते सुरक्षा को लेकर उन्हें पुलिस से मदद मांगनी पड़ी.

'बाहरी लोग कॉलेज में घुसे'

उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी लोग कॉलेज की दीवार लांघकर कॉलेज में घुस आये थे. जिसके बाद इस मामले में FIR भी दर्ज कराई गई. वहीं छात्रों के गुट ही आपस में भिड़ गए जिसके चलते मार पीट तक की नौबत आ गयी. ऐसी स्थिति फिर ना हो इसलिए सुरक्षा मांगी जा रही है.

वहीं प्रिंसिपल एसपी अग्रवाल ने कहा कि रामानुजन कॉलेज में हमेशा शांतिपूर्ण माहौल रहा है और वो नहीं चाहते कि किसी भी वजह से यह शांति भंग हो या चुनाव के दौरान कोई हिंसा हो. प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने एसएचओ को कई पत्र लिखे. जिसमें उनसे सुरक्षाकर्मी कॉलेज में तैनात करने की सिफारिश की गई, लेकिन पुलिस का रवैया बहुत ही निराशाजनक रहा. उन्होंने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस से मदद मांगी गई हो और मदद न मिली हो. दाखिले के समय भी स्थिति चिंताजनक हो गयी थी तब भी कई पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से सहायता मांगी गई पर कोई फायदा नहीं हुआ.

प्रिंसिपल ने कहा कि भले ही पुलिस के पास कई काम होते हैं जिन्हें वो ज्यादा महत्व देते हैं लेकिन छात्रों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.

Ramanujan college principal wrote letter to delhi police commisioner
दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर मांगी सुरक्षा

मजबूरी में पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र-प्रिंसिपल
वहीं प्रिंसिपल प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि जब बार-बार एसएचओ को पत्र लिखने के बाद भी उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं कराए गए तो मजबूरन उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखना पड़ा. इस पत्र के जरिए उन्होंने छात्र संघ चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की है.

प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है कि वैसे तो कॉलेज प्रशासन ने दोनों गेट पर गार्ड तैनात कर दिये हैं जिससे कोई गेट तोड़कर अंदर ना आ सके. लेकिन फिर भी जो दीवार फांद कर कॉलेज में घुसने का प्रयास करते हैं उनके लिए सुरक्षाबलों की आवश्यकता है.

उन्होंने ये भी कहा कि वर्दी का अपना ही रुतबा होता है जिसे देखकर लोगों में डर भी होता है और हिंसा होने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की गई है कि वो इस समस्या को गंभीरता से लें और उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया कराएं, जिससे कॉलेज में होने वाला छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.

नई दिल्ली: DU में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी छात्र संगठन कॉलेज में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच रामानुजन कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा की मांग की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भी लिखी गई है.

छात्रसंघ चुनाव के लिए मांगी सुरक्षा

आगामी छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है. गौरतलब है कि रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि पुलिस ने उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया है इसलिए कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे सहायता मांगी है.

सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस को लिखी गई चिट्ठी

वहीं पुलिस सहायता लेने के पीछे की वजह बताते हुए रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कॉलेज परिसर में ऐसी घटनाएं घटी जिसके चलते सुरक्षा को लेकर उन्हें पुलिस से मदद मांगनी पड़ी.

'बाहरी लोग कॉलेज में घुसे'

उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी लोग कॉलेज की दीवार लांघकर कॉलेज में घुस आये थे. जिसके बाद इस मामले में FIR भी दर्ज कराई गई. वहीं छात्रों के गुट ही आपस में भिड़ गए जिसके चलते मार पीट तक की नौबत आ गयी. ऐसी स्थिति फिर ना हो इसलिए सुरक्षा मांगी जा रही है.

वहीं प्रिंसिपल एसपी अग्रवाल ने कहा कि रामानुजन कॉलेज में हमेशा शांतिपूर्ण माहौल रहा है और वो नहीं चाहते कि किसी भी वजह से यह शांति भंग हो या चुनाव के दौरान कोई हिंसा हो. प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने एसएचओ को कई पत्र लिखे. जिसमें उनसे सुरक्षाकर्मी कॉलेज में तैनात करने की सिफारिश की गई, लेकिन पुलिस का रवैया बहुत ही निराशाजनक रहा. उन्होंने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस से मदद मांगी गई हो और मदद न मिली हो. दाखिले के समय भी स्थिति चिंताजनक हो गयी थी तब भी कई पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से सहायता मांगी गई पर कोई फायदा नहीं हुआ.

प्रिंसिपल ने कहा कि भले ही पुलिस के पास कई काम होते हैं जिन्हें वो ज्यादा महत्व देते हैं लेकिन छात्रों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.

Ramanujan college principal wrote letter to delhi police commisioner
दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर मांगी सुरक्षा

मजबूरी में पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र-प्रिंसिपल
वहीं प्रिंसिपल प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि जब बार-बार एसएचओ को पत्र लिखने के बाद भी उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं कराए गए तो मजबूरन उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखना पड़ा. इस पत्र के जरिए उन्होंने छात्र संघ चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की है.

प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है कि वैसे तो कॉलेज प्रशासन ने दोनों गेट पर गार्ड तैनात कर दिये हैं जिससे कोई गेट तोड़कर अंदर ना आ सके. लेकिन फिर भी जो दीवार फांद कर कॉलेज में घुसने का प्रयास करते हैं उनके लिए सुरक्षाबलों की आवश्यकता है.

उन्होंने ये भी कहा कि वर्दी का अपना ही रुतबा होता है जिसे देखकर लोगों में डर भी होता है और हिंसा होने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की गई है कि वो इस समस्या को गंभीरता से लें और उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया कराएं, जिससे कॉलेज में होने वाला छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.

Intro:नई दिल्ली।

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी छात्र संगठन कॉलेज में जोर - शेर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर रामानुजन कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा की मांग की है. आगामी छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है. गौरतलब है कि रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि पुलिस ने उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया है इसलिए कमिश्नर को पत्र लिखकर उनसे सहायता मांगी है.



Body:वहीं पुलिस सहायता लेने के पीछे की वजह बताते हुए रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कॉलेज परिसर में ऐसी घटनाएं घटी जिसके चलते सुरक्षा को लेकर उन्हें पुलिस से मदद मांगनी पड़ी. उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी लोग कॉलेज की दीवार लांघकर कॉलेज में घुस आये थे जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई. वहीं छात्रों के गुट ही आपस में भिड़ गए जिसके चलते मार पीट तक कि नौबत आ गयी थी. ऐसी स्थिति फिर न हो इसलिए सुरक्षा मांगी जा रही है. वहीं प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने कहा कि रामानुजन कॉलेज में हमेशा शांतिपूर्ण माहौल रहा है और वह नहीं चाहते कि किसी भी वजह से यह शांति भंग हो या चुनाव के दौरान कोई हिंसा हो.


प्रिंसिपल प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने एसएचओ को कई पत्र लिखे जिसमें उनसे सुरक्षाकर्मी कॉलेज में तैनात करने की सिफारिश की थी लेकिन पुलिस का रवैया बहुत ही निराशाजनक रहा. उन्होंने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस से मदद मांगी गई हो और मदद न मिली हो. दाखिले के समय भी स्थिति चिंताजनक हो गयी थी तब भी कई पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से सहायता मांगी पर कोई लाभ नहीं हुआ. प्रिंसिपल ने कहा कि भले ही पुलिस के पास कई काम होते हैं जिन्हें वो ज्यादा महत्व देते हैं लेकिन छात्रों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.




Conclusion:कमिश्नर को लिखा पत्र

वहीं प्रिंसिपल प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि जब बार-बार एसएचओ को पत्र लिखने के बाद भी उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया नहीं कराए गए तो मजबूरन उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखना पड़ा. इस पत्र के द्वारा उन्होंने छात्र संघ चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की है. प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है कि वैसे तो कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर और दोनों गेट पर गार्ड तैनात कर दिया है जिससे कोई गेट तोड़कर अंदर ना आ सके. लेकिन फिर भी जो दीवार फांद कर कॉलेज में घुसने का प्रयास करते हैं उनके लिए सुरक्षाबलों की आवश्यकता है. प्रोफेसर का कहना है कि वर्दी का अपना ही रुतबा होता है जिसे देखकर लोगों में डर भी होता है और हिंसा होने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इल्तजा की है कि वह इस समस्या को गंभीरता से लें और उन्हें सुरक्षाकर्मी मुहैया कराएं जिससे कॉलेज में होने वाला छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.