नई दिल्ली: राजधानी के संगम विहार इलाके में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बड़े अजगर को लोगों ने देखा. जिसके बाद अजगर को देखने के लिए आसपास में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं इसकी सूचना संबंधित एजेंसियों को दी गई.
अजगर को रेस्क्यू किया गया
बता दें कि दिल्ली के संगम विहार इलाके में शनिवार सुबह तकरीबन 11:30 बजे अजगर के दिखाई देने की सूचना संबंधित एजेंसियों को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायर, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और वाइल्डलाइफ एसओएस के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद अजगर को वहां से सुरक्षित हटाया गया.
पेड़ पर दिखाई दिया अजगर
आपको बता दें संगम विहार और तुगलकाबाद शूटिंग रेंज के पास फॉरेस्ट इलाका पड़ता है. बताया जाता हैं कि यहां पर ऐसी अलग अलग तरीके के जानवर रहते हैं. आज शूटिंग रेंज रोड के पास संगम विहार इलाके में एक पेड़ पर अजगर दिखाई दिया. हालांकि इसकी वजह से किसी को नुकसान की खबर नहीं है.